शहरी आवाजाही को आसान बनाने के उद्देश्य से Yulu ने अपना पहला पर्सनल इलेक्ट्रिक स्कूटर Wynn लॉन्च किया है. 55,555 रुपये की शुरुआती कीमत पर मिलने वाला यह हल्का-फुल्का ई-स्कूटर बिना रजिस्ट्रेशन और ड्राइविंग लाइसेंस के भी चलाया जा सकता है, क्योंकि इसकी टॉप स्पीड 25 किमी/घंटा रखी गई है. कंपनी का दावा है कि Wynn कैंपस, बाजार, दफ्तर या पड़ोस जैसी छोटी-छोटी यात्राओं के लिए आदर्श विकल्प है. आइए Wynn के सभी फीचर्स, बैटरी, बुकिंग प्रोसेस और स्वैपेबल बैटरी सब्सक्रिप्शन की पूरी जानकारी जानें.

कीमत और बुकिंग की पूरी जानकारी – Yulu Wynn
Yulu Wynn एक ही वेरिएंट में आता है और इसकी इंट्रोडक्टरी एक्स-शोरूम कीमत 55,555 रुपये रखी गई है. भविष्य में इसका एमआरपी 59,999 रुपये होने वाला है, इसलिए शुरुआती खरीददारों को सीधी बचत मिलेगी. ई-स्कूटर को Yulu ऐप या buy.yulu.bike वेबसाइट पर केवल 999 रुपये की पूरी तरह रिफ़ंडेबल टोकन राशि देकर बुक किया जा सकता है. ऑर्डर कन्फर्म होने के बाद कंपनी डोर-स्टेप डिलीवरी की सुविधा देती है और भुगतान के लिए UPI, डेबिट-क्रेडिट कार्ड, नेट बैंकिंग व तमाम ई-वॉलेट विकल्प उपलब्ध कराती है.
मोटर, स्पीड और रेंज – Yulu Wynn
Yulu Wynn में 250 वाट का हब-माउंटेड BLDC मोटर लगाया गया है. अधिकतम गति 25 किमी/घंटा है, इसलिए यह लो-स्पीड कैटेगरी में आता है और न लाइसेंस की जरूरत पड़ती है, न आरटीओ रजिस्ट्रेशन की. 0.98 kWh क्षमता की लिथियम-आयरन-फॉस्फेट (LFP) बैटरी पर Wynn एक बार चार्ज होने पर 68 किमी तक चल सकता है, जबकि ‘नॉर्मल मोड’ रेंज 61 किमी बताई गई है. छोटी बैटरी के बावजूद कंपनी ने स्वैपेबल बैटरी नेटवर्क (Yuma Station) और वैकल्पिक होम चार्जर देकर रेंज की चिंता दूर की है.
बैटरी स्वैप सुविधा और स्मार्ट मोबिलिटी पैक – Yulu Wynn
Yulu ने Wynn के साथ ‘स्मार्ट मोबिलिटी पैक्स’ पेश किए हैं. इन सब्सक्रिप्शन पैकों में ग्राहक बैटरी स्वैप सेवा चुन सकते हैं ताकि बैटरी की क्षमतावृद्धि या चार्ज का इंतजार न करना पड़े. Yuma नेटवर्क पर महज कुछ मिनट में फुल चार्ज बैटरी ले कर सफर जारी रखा जा सकता है. अलग-अलग पैक्स में मंथली राइड लिमिट और खर्च तय है, जिससे चलने-फिरने का मासिक बजट पहले से प्लान किया जा सकता है.
डिजाइन, साइज और लोड कैपेसिटी – Yulu Wynn
Wynn का डिज़ाइन स्लिम स्टेप-थ्रू फ्रेम पर आधारित है. इसकी लंबाई 1630 मिमी, चौड़ाई 670 मिमी और सीट ऊंचाई सिर्फ 740 मिमी है, जिससे इसे कॉलेज के छात्र से लेकर गृहिणी और सीनियर सिटिज़न तक आसानी से चला सकते हैं. 100 किलो तक का लोड कैरी कर सकने वाले इस स्कूटर में आगे-पीछे 12-इंच के पहिये, टेलिस्कॉपिक फ्रंट फोर्क व ट्विन रियर शॉक्स मिलते हैं. फ्रंट व रियर दोनों जगह 110 मिमी के ड्रम ब्रेक दिए गए हैं.
टेक्नोलॉजी और कनेक्टिविटी – Yulu Wynn
Yulu Wynn पूरी तरह ‘डिजिटल-फर्स्ट’ ई-स्कूटर है. इसमें की-लेस एक्सेस, ओटीए अपडेट, फैमिली-शेयर फीचर और कंपनी का मोबाइल ऐप इंटीग्रेशन मिलता है. डैश में डिजिटल स्पीडो-ओडोमीटर लगा है, LED हेड-लाइट-टैल-लाइट-इंडिकेटर भी स्टैंडर्ड हैं. विंन की खास बात इसका “ट्रuly Key-less” सिस्टम है जिसके ज़रिए फोन पर टैप करते ही लॉक-अनलॉक संभव है. युलु ऐप से बैटरी लेवल, रेंज, पास के Yuma स्टेशन और सर्विस अपडेट्स भी दिखते हैं.
कलर ऑप्शन और सभी ऐक्सेसरीज़ – Yulu Wynn
Wynn दो आकर्षक रंगों—Moonlight White और Scarlet Red—में पेश किया गया है. होम चार्जर एक वैकल्पिक ऐक्सेसरी है जिसे खरीदकर यूज़र घर पर ही 5 घंटे में बैटरी फुल कर सकते हैं. इसके साथ बैक बास्केट, स्मार्टफोन होल्डर और सीट कवर जैसे ऐड-ऑन भी उपलब्ध हैं.
वारंटी, सर्विस और टेस्ट राइड – Yulu Wynn
कंपनी बैटरी पर 3 साल की वारंटी देती है, जबकि व्हीकल के दूसरे इलेक्ट्रिक कॉम्पोनेंट्स पर 12 महीने/12,000 किमी तक का कवरेज मिलता है. Yulu के ‘Wynn Experience Points’ पर आप टेस्ट राइड लेकर ई-स्कूटर की हैंडलिंग और परफॉरमेंस खुद जांच सकते हैं. बुकिंग को 7-10 वर्किंग डेज़ में बिना किसी पेनल्टी के कैंसल किया जा सकता है.