Ather Rizta Plus: Ather Energy ने अब अपने पहले फैमिली-फोकस्ड इलेक्ट्रिक स्कूटर Rizta Plus की डिलीवरी भारत में शुरू कर दी है. Ather पहले परफॉर्मेंस और यूथ-ओरिएंटेड स्कूटर्स के लिए जाना जाता था, लेकिन अब कंपनी ने आम परिवारों को ध्यान में रखते हुए इस मॉडल को लॉन्च किया है. कम कीमत, ज्यादा स्टोरेज और लंबी रेंज के साथ यह स्कूटर मिडिल क्लास ग्राहकों के लिए एक बेहतरीन ऑप्शन बन चुका है.

123KM की IDC रेंज
Ather Rizta Plus में कंपनी ने दिया है एक 2.9kWh की बैटरी पैक, जो IDC सर्टिफाइड 123 किलोमीटर की रेंज देता है. यह बैटरी हाई एफिशिएंसी के साथ काम करती है और रोज़मर्रा की सवारी के लिए एकदम सही बैकअप देती है. इसमें नॉर्मल और स्मार्ट चार्जिंग दोनों का ऑप्शन मौजूद है.
Read More: साइकिल के दामों में मिल जाएगी KTM Duke 200, मात्र 9.5 सेकंड में पकड़ लेगी 100km/h की रफ्तार
फैमिली के लिए बना है Ather Rizta Plus
Rizta Plus का सबसे बड़ा हाइलाइट है इसका 34 लीटर का अंडरसीट स्टोरेज, जो इस सेगमेंट में सबसे ज्यादा है. इसमें आप आसानी से हेलमेट, किराना या स्कूल बैग रख सकते हैं. साथ ही स्कूटर की लंबाई और चौड़ाई भी पारंपरिक पेट्रोल स्कूटर्स जैसी रखी गई है, जिससे पीछे बैठने वाले को भी भरपूर स्पेस मिलता है.
Ather का नया फीचर
Rizta Plus में Ather ने कुछ सेफ्टी और टेक-स्मार्ट फीचर्स भी जोड़े हैं. इसमें मिलता है Skid Control जो फिसलने से बचाता है, और AutoHold जो ढलान पर रुकने पर स्कूटर को आगे पीछे नहीं होने देता. इसके अलावा, इसमें Ather का स्मार्ट UI डिस्प्ले, टर्न-बाय-टर्न नेविगेशन और ब्लूटूथ कनेक्टिविटी भी मौजूद है.
कीमत और उपलब्धता
Ather Rizta Plus की एक्स-शोरूम कीमत करीब ₹1.35 लाख रखी गई है और ऑन-रोड प्राइस कुछ शहरों में ₹1.45 लाख के आसपास आती है. अब इसकी डिलीवरी चुनिंदा शहरों में शुरू हो चुकी है और प्री-बुकिंग वाले ग्राहकों को स्कूटर मिलना शुरू हो गया है. कंपनी इसे जल्द ही देशभर के डीलरशिप्स में उपलब्ध कराने वाली है.