K-pop स्टार Jackson Wang और बॉलीवुड एक्ट्रेस Disha Patani इन दिनों सोशल मीडिया पर छाए हुए हैं. दोनों की मुलाकात से लेकर इंटरनैशनल इवेंट्स में साथ देखे जाने तक, फैन्स के बीच यह चर्चा जोरों पर थी कि क्या ये दोनों सिर्फ दोस्त हैं या कुछ और चल रहा है? लेकिन अब Jackson Wang ने खुद इन अफवाहों पर फुलस्टॉप लगा दिया है.

Jackson का बयान – ‘Disha सिर्फ एक अच्छी दोस्त है’
हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान Jackson Wang से Disha Patani के साथ उनके रिलेशन को लेकर सवाल पूछा गया. Jackson ने बिना किसी हिचक के कहा:
“Disha एक बहुत ही टैलेंटेड और स्वीट इंसान हैं. हम दोनों कलाकार हैं और हमारी सोच भी काफी मिलती है. लेकिन जो कुछ भी लोग सोच रहे हैं, वो सब बेबुनियाद है. हम सिर्फ अच्छे दोस्त हैं और एक-दूसरे का सम्मान करते हैं.”
उनके इस जवाब ने उन तमाम अफवाहों को विराम दे दिया, जो दोनों को लेकर इंटरनेट पर तैर रही थीं।
कैसे शुरू हुई अफवाहें?
Jackson Wang और Disha Patani को एक साथ Lollapalooza India 2023 के दौरान देखा गया था, जहां Jackson ने शानदार परफॉर्मेंस दी थी और Disha ने उन्हें अपने सोशल मीडिया पर प्रमोट भी किया था. इसके बाद दोनों की डिनर पार्टी, म्यूजिक वीडियो मीटिंग और सोशल मीडिया इंटरेक्शन ने लोगों को और कन्फ्यूज़ कर दिया।
दोनों ने एक-दूसरे की पोस्ट पर कमेंट करना शुरू किया, और फैन्स ने इसे रिलेशनशिप की ओर इशारा मान लिया।
फैन्स की मिली-जुली प्रतिक्रिया
Jackson के क्लियर स्टेटमेंट के बाद फैन्स का रिएक्शन दो तरह का रहा। कुछ फैन्स ने राहत की सांस ली और कहा कि “चलो अब अफवाहें बंद होंगी”, वहीं कुछ फैन्स अब भी यही मानते हैं कि कुछ तो चल रहा है. हालांकि, दोनों स्टार्स ने अब तक कुछ भी रोमांटिक ऑफिशियली एक्सेप्ट नहीं किया है।
Disha Patani की ओर से कोई बयान नहीं
जहां Jackson Wang ने अपने दिल की बात खुलकर कह दी है, वहीं Disha Patani की ओर से कोई स्टेटमेंट सामने नहीं आया है. उन्होंने ना तो इन अफवाहों को एक्सेप्ट किया और ना ही इनकार. उनका सोशल मीडिया अब भी प्रोफेशनल और वर्क-सेंट्रिक बना हुआ है।