Ladli Behna Yojana: लाडली बहनों को बड़ी खुशखबरी – July 2025 की किस्त ट्रांसफर शुरू, ऐसे चेक करें स्टेटस, जानें कब आएगा पैसा आपके खाते में

Ladli Behna Yojana: मध्य प्रदेश सरकार ने घोषणा की है कि 25वीं किस्त ₹1,250 की राशि 13 जून 2025 को DBT के जरिए सीधे लाभार्थियों के बैंक खाते में भेजी जाएगी. यह राशि 1.27 करोड़ महिलाओं को उनके आधार‑लिंक्ड खाते में प्राप्त होगी.

Ladli Behna Yojana: अब हर महीने ₹1,250 सीधे बैंक खाते में

पहले यह भुगतान योजना की 10 तारीख तक किया जाता था, लेकिन अब सरकार ने इसे महीने की 15 तारीख तक पहुँचाने का निर्णय किया है ताकि केंद्रीय वित्तीय फंड आने पर भुगतान समय पर किया जा सके. इस बदलाव से 24वीं किस्त की जमा तारीख भी 15 मई 2025 पर हुई थी.

रक्षाबंधन 2025 में ₹250 का शगुन बोनस

मुख्यमंत्री श्री मोहन यादव ने घोषणा की है कि रक्षाबंधन 2025 के अवसर पर हर Ladli Behna लाभार्थी को ₹250 का अतिरिक्त ‘शगुन’ मिलेगा. यह राशि जुलाई 2025 में सामान्य किस्त के साथ भेजी जाएगी.

Read More: साइकिल के दामों में मिल जाएगी KTM Duke 200, मात्र 9.5 सेकंड में पकड़ लेगी 100km/h की रफ्तार

अब तक कितनी राशि ट्रांसफर हुई है

24वीं किस्त ₹1,250 की राशि 15 मई 2025 को 1.27 करोड़ महिलाओं को भेजी गई थी. अब तक इस योजना के तहत ₹35,300 करोड़ से अधिक की राशि वितरित हो चुकी है.

अब बढ़ेगी किस्त – होगी ₹1,500 प्रति माह

मुख्यमंत्री ने दिवाली 2025 से राशि ₹1,500 प्रति माह करने की घोषणा की है. सरकार का लक्ष्य है कि अगले पाँच वर्षों में यह राशि धीरे‑धीरे बढ़ाकर ₹3,000 तक कर दी जाए.

कैसे चेक करें भुगतान स्टेटस

सबसे पहले योजना की वेबसाइट cmladlibahna.mp.gov.in पर जाएं. Application & Payment Status पर क्लिक करें. Samagra ID या Application Number दर्ज करें और OTP वेरिफाई करें. फिर भुगतान की स्थिति और ट्रांजेक्शन डेट दिखाई देगी. आप अपने बैंक पासबुक या मोबाइल बैंकिंग ऐप में DBT एंट्री भी देख सकते हैं.

अगर पैसा नहीं आया है तो हेल्पलाइन नंबर 0755‑2700800 पर कॉल करें या WhatsApp पर 7552 5555 82 पर संपर्क करें.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

WhatsApp Icon Join Now
Scroll to Top