LG ने खोल दी छूट की तिजोरी! 30 जून तक मिलेगा 50% तक डिस्काउंट और 17.5% का सीधा Cashback…. घर भर लो अप्लायंसेस से

LG Sale: अगर आप गर्मियों में अपने घर के लिए नया फ्रिज, वॉशिंग मशीन, एसी या माइक्रोवेव लेने का प्लान बना रहे हैं, तो अब है सबसे बेस्ट मौका. LG ने अपने सभी होम अप्लायंसेस पर शानदार डिस्काउंट और कैशबैक वाला सेल शुरू कर दिया है. इस सेल में 30 जून तक आपको 50% तक की छूट के साथ-साथ 17.5% तक का इंस्टेंट कैशबैक भी मिलेगा. यानी सिर्फ डिस्काउंट ही नहीं, EMI और ऑफर्स में भी भरपूर फायदा.

LG Sale:
LG Sale

किन प्रोडक्ट्स पर मिल रहा है ऑफर

LG ने इस बार अपने लगभग सभी मेजर होम अप्लायंसेस को इस सेल में शामिल किया है. इनमें शामिल हैं:

  • LG Smart Refrigerators (Double Door और Convertible Series)
  • LG AI वॉशिंग मशीन – फ्रंट और टॉप लोड
  • LG Split और Inverter ACs
  • LG माइक्रोवेव, डिशवॉशर, एयर कूलर और प्यूरीफायर

इन सभी पर 30% से लेकर 50% तक की छूट दी जा रही है. कुछ मॉडल्स पर एक्सचेंज बोनस और इंस्टॉलेशन फ्री का भी फायदा है.

Read More: कौड़ियों की कीमत में मिल जाएगी Hyundai Creta Hybrid, आएगी 1.5 लीटर के पेट्रोल इंजन के साथ, ₹90,000 के डाउन पेमेंट के साथ ले आए

17.5% कैशबैक और आसान EMI स्कीम

अगर आप HDFC, ICICI, SBI या Kotak जैसे बैंकों के क्रेडिट/डेबिट कार्ड से पेमेंट करते हैं तो आपको 17.5% तक का इंस्टेंट कैशबैक मिल सकता है. इसके अलावा नो-कॉस्ट EMI की सुविधा भी है, जिससे आप हर महीने आसान किश्तों में पेमेंट कर सकते हैं. कुछ मॉडलों पर 12 महीने तक की नो-कॉस्ट EMI भी चालू है.

LG Sale: एक्स्ट्रा बेनिफिट्स भी मिलेंगे

LG की तरफ से इस सेल में ग्राहकों को कुछ एक्स्ट्रा बेनिफिट्स भी मिल रहे हैं. जैसे:

  • फ्री होम डिलीवरी
  • इंस्टॉलेशन 24 घंटे के अंदर
  • 10 साल की मोटर/कंप्रेसर वारंटी
  • पुराने अप्लायंसेस पर एक्सचेंज बोनस
  • कस्टमर केयर पर फ्री सर्विस कॉल

ये सारे फायदे मिलकर इस सेल को और भी दमदार बना देते हैं.

सेल कब तक है?

LG की ये शानदार होम अप्लायंसेस सेल 30 जून तक चलेगी. यानी आपके पास अब कुछ ही दिन बचे हैं सस्ते में नया और ब्रांडेड सामान लेने के लिए. चाहे नया AC लेना हो या पुराना फ्रिज बदलना हो – LG का ये ऑफर मौका है कुछ बड़ा बचत करने का.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top